सिद्धार्थनगर: जिला अस्पताल में मेडिकल वेस्ट दे रहा बीमारियों को दावत, देखिए इसकी जमीनी हकीकत

सिद्धार्थनगर जिला अस्पताल में मेडिकल वेस्ट महज एक दिखावा है। डाइनामाइट न्यूज़ पर देखिए जमीनी हकीकत

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 February 2023, 2:58 PM IST
google-preferred

सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जनपद में स्थित जिला अस्पताल में मेडिकल वेस्ट बीमारियों को दावत दे रहा है। यह बात सुनकर आपको भी थोड़ा अटपटा सा लगा होगा लेकिन जब हम आपको इसकी जमीनी हकीकत दिखाएंगे तो आप भी दांतो तले अंगुली दबा लेंगे। यह मामला सिद्धार्थनगर जिला अस्पताल का हैं जिसे डाइनामाइट न्यूज के कैमरे में कैद किया गया है।

जिला अस्पताल के बिल्कुल सामने बायोमेडिकल वेस्ट को खुले में छोड़कर संक्रमित बीमारियों को किस कदर न्योता दिया जा रहा है। बायोमेडिकल वेस्ट की हालत देख ये कहना स्वभाविक होगा कि "आ बैल मुझे मार"।  बायोमेडिकल वेस्ट में गंदगी का अंबार खुलआम कई बिमारियों को दावत दे रहा हैं लेकिन ये सब देखते हुए भी कचरा प्रबंधन का विभाग कोई सुध नही ले रहा है। विभागीय अधिकारियों की नजरअंदाजी की तो दाद देनी होगी।  

हर रोज लगभग हजारों मरीज लोकल स्तर से बेहतर ईलाज के लिए यहां आते हैं लेकिन उन्हें क्या मालूम कि जिला अस्पताल की लापरवाही लोगों को ईलाज के साथ-साथ बीमारियां भी मुफ्त में मुहैया करा रही है। अगर नियमों की माने तो वहां अगल-अलग कचरे को निर्धारण के अनुसार 4-5 रंग के कूड़ेदान में ही डाला जाना चाहिए है।

दूसरा अगर किसी भी मेडिकल वेस्ट की जितनी इंजेक्शन, बोतल, दवा, पट्टी व खराब ब्लड को उसके रोकथाम उसे मिटाने के लिए लगभग 10Mm मिट्टी की परत डाली जानी चाहिए लेकिन इन सबकी जिम्मेदारियों को खूंटे पर टांगकर संबंधित आलाधिकारी बीमारियों को दावत दे रहे हैं।