

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में सोमवार को भीमापार पर प्रस्तावित अंडरपास का रेल राज्य मंत्री ने शिलान्यास किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में समपार फाटक भीमापार पर प्रस्तावित अंडरपास का रेल राज्य मंत्री भारत सरकार रवनीत सिंह बिट्टू ने आज शिलान्यास किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस दौरान रेल मंत्री ने कहा कि सांसद जगदम्बिकापाल के प्रयास से रेल गाइडलाइन के विपरीत इस अंडरपास को स्वीकृत मिली जो साढ़े पांच करोड़ की लागत से बनेगा और स्थानीय लोगों को हो रही परेशानी से निजात मिलेगी।
इस दौरान सांसद जगदम्बिकापाल ने जनपदवासियों की मांग पर रेलवे स्टेशन का विस्तार इंटरसिटी का ठहराव और कुछ ट्रेनों के जनपद से संचालन की मांग की, जिस पर रेलमंत्री ने स्वीकृत की मुहर लगाई। इसके बाद बढ़नी रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित वाशिंग पिट का उद्घाटन भी किया।
सांसद ने बनारस और इलाहाबाद के लिए कोई सीधी ट्रेन सेवा न होने का हवाला देते हुए कहा कि इससे लोगों को काशी विश्वनाथ दर्शन और इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचने में काफी परेशानी होती है।