

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ- साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं। हाल ही में उनका नया वीडियो सामने आया है जिसमें उनके फोन के वॉलपेपर की झलक दिख रही है। वॉलपेपर में खास बात ये है कि फोटो में वो राहुल मोदी नजर आ रहे हैं।
बता दें कि, श्रद्धा कपूर का नाम कई दिनों से राहुल मोदी के साथ जुड़ रहा है। लेकिन एक्ट्रेस ने कभी इसपर कोई रिएक्शन नहीं दिया, अब श्रद्धा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिससे राहुल मोदी संग उनके रिश्ते की पोल खुलती दिखाई दे रही है।
दरअसल, मुंबई में अपने जन्मदिन पर स्पॉट हुईं श्रद्धा कपूर को पैपराजी कैप्चर कर रही थी। उसी दौरान उनको फोन में कुछ ऐसा दिखा गया जिससे उनकी लव लाइफ के कई राज सामने आ रहे हैं।
बता दें कि अभी तक एक्ट्रेस ने अपनी लव लाइफ पर खुलकर कोई अपडेट नहीं दिया है। मगर वीडियो को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि उन्होंने अपने फोन के वॉलपेपर पर अपनी और राहुल मोदी की फोटो लगाई है।
श्रद्धा कपूर आज यानि 3 मार्च को 38 साल की हो चुकी हैं। एक्ट्रेस के बर्थडे पर फैंस उनको सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं। पिछले काफी वक्त से एक्ट्रेस अपनी फिल्मों के साथ डेटिंग लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं।