फेसबुक पर पेंसिल पैकिंग के व्यवसाय से लाखों कमाने के दिखाए सपने, ऐंठ लिए रूपए, अब पीड़िता ने ली थाने की शरण

महराजगंज जनपद के नौतनवा थाना क्षेत्र में मोबाइल पर पेंसिल पैकिंग से लाखों कमाने के सपने एक महिला को दिखाकर पैसे ऐंठने का मामला प्रकाश में आया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 6 May 2024, 5:27 PM IST
google-preferred

नौतनवा (महराजगंज): नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर आठ मधुबननगर की निवासिनी प्रमिला पत्नी सोमन ने सोमवार को नौतनवा थाने पर अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

पीड़िता ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा कि मेहनत मजदूरी कर किसी तरह जीविकोपार्जन करती हूं।

फेसबुक पर नटराज पेंसिल पैकिंग का विज्ञापन देखकर उस पर दिए गए नंबर पर फोन किया।

तबसे लगातार उस नंबर से फोन कर काम दिलाने को कहा जा रहा है।

4 मई को 650 रूपए और 5 मई को 2500 रूपए तथा 6 मई को 2550 रूपए ले लिए गए।

चूंकि काम की जरूरत थी तो मैंने उसे रूपए दे दिए। अब और रूपए की मांग की जा रही है।

पैसा नहीं देने पर मेरे ऊपर पुलिस केस करने की धमकी दी जा रही है।

पीड़िता प्रमिला ने पुलिस से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज राय ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है, जांच की जा रही है।  

Published : 
  • 6 May 2024, 5:27 PM IST