व्यक्ति को बोनट पर घसीटने वाली मिनीबस के मालिक के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी

डीएन ब्यूरो

दिल्ली सरकार ने मंगलवार को एक मिनीबस के मालिक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मिनीबस के चालक ने कोटला मुबारकपुर इलाके में 25 वर्षीय एक व्यक्ति को कथित तौर पर टक्कर मारी थी और उसे कुछ दूरी तक बोनट पर घसीटा था। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कारण बताओ नोटिस जारी
कारण बताओ नोटिस जारी


नयी दिल्ली: दिल्ली सरकार ने मंगलवार को एक मिनीबस के मालिक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मिनीबस के चालक ने कोटला मुबारकपुर इलाके में 25 वर्षीय एक व्यक्ति को कथित तौर पर टक्कर मारी थी और उसे कुछ दूरी तक बोनट पर घसीटा था।

पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार की रात को हुई थी जिसमें कोई घायल नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें | दिल्ली में पांच दिन के इंस्टीट्यूशनल क्वारंनटीन के फैसले को उपराज्यपाल ने लिया वापस

पुलिस के अनुसार, विक्की कुमार मिनीबस के बोनट पर खड़ा हो गया था क्योंकि मिनीबस का चालक कथित तौर पर विक्की के ट्रक को टक्कर मारने के बाद भागने की कोशिश कर रहा था। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में भी प्रसारित हुआ था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'एक वीडियो का संज्ञान लेते हुए परिवहन विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है जिसमें 17 दिसंबर की रात को कोटला मुबारकपुर के पास एक आदमी को मिनीबस के बोनट पर घसीटा जा रहा है। इसमें बस मालिक से पूछा गया है कि मिनी बस का पंजीकरण प्रमाणपत्र क्यों नहीं निलंबित किया जाए।''

यह भी पढ़ें | दिल्ली में दंत चिकित्सकों के कैडर का गठन, अस्पतालों में स्थाई होने के खुलेगा रास्ता

उन्होंने नोटिस की एक प्रति भी साझा की जिसमें विभाग ने बस मालिक से 10 दिन के भीतर जवाब मांगा है और 'ऐसा नही करने पर एक पक्षीय निर्णय लिया जाएगा।''










संबंधित समाचार