Shortage of Water in UP: प्रयागराज में यमुना और गंगा में पानी की कमी, NGT ने जारी किया नोटिस, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में यमुना और गंगा में पानी की कमी का आरोप लगाने वाली एक याचिका पर जवाब तलब किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रयागराज में पानी की कमी (फाइल फोटो)
प्रयागराज में पानी की कमी (फाइल फोटो)


नयी दिल्ली: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में यमुना और गंगा में पानी की कमी का आरोप लगाने वाली एक याचिका पर केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, एनटीपीसी (राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड) और अन्य से जवाब तलब किया है।

एनजीटी एक याचिका पर सुनवाई कर रहा था जिसमें दावा किया गया है कि नदियों में पानी की कमी के कारण अगले दो दशकों में कुंभ मेला और प्रयागराज में माघ मेला का आयोजन करना मुश्किल हो सकता है।

याचिका के अनुसार, किशनपुर नहर और दो ताप विद्युत संयंत्रों सहित कई संस्थाओं द्वारा पानी की निकासी के कारण नदी जल के जल स्तर में कमी आई है।

सोमवार को पारित एक आदेश में, एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव की पीठ ने कहा कि याचिका ने ‘पर्यावरण कानूनों के अनुपालन से संबंधित एक महत्वपूर्ण मुद्दा’ उठाया है।










संबंधित समाचार