महराजगंज: बीएसएनल ध्वस्त को लेकर फूटा व्यापारियों का गुस्सा, आफिस में फूंका पुतला, लगाए मुर्दाबाद के नारे
कई समय से ध्वस्त बीएसएनएल की सर्विस से लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रह है। कोई भी इस गड़बड़ी की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नहीं है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट..
महराजगंज: जिले में करीब हफ्ते से बीएसएनल ध्वस्त को लेकर आज व्यापारियों का गुस्सा फूटा है। जिसके कारण ऑफिस में लोग प्रदर्शन करने पहुंचे। इस दौरैन लोगों ने मुर्दाबाद के नारे लगा कर विरोध जताया है।
यह भी पढ़ें: राजधानी ट्रेन की चपेट में आए ट्रैक पर खड़े 4 यात्री, कई लोग हुए घायल
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: आतंकी लंगूर के हमले में कई घायल, दुकान छोड़ भागे व्यापारी
बीएसएनल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कैम्पस के अंदर पुतला फूंका और जबरदस्त प्रदर्शन किया। व्यापारियों का कहना है जिले में बीएसएनल की सुविधा भगवान भरोसे है। जिससे बैंक से लेकर रेलवे आरक्षण समेत सभी कामों पर असर पड़ रहा है। व्यापारियों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,लेकिन जिम्मेदार अपना पल्ला झाड़ भागते फीर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:महराजगंज: तेज रफ्तार बाइक लोहे के बोर्ड को फाड़कर जनरेटर से टकराई, दो गंभीर रूप से घायल
यह भी पढ़ें |
महराजगंज के चर्चित आशुतोष पटेल हत्याकांड में नया मोड़, पुलिसिया जांच पर हाईकोर्ट का शिकंजा
लोगों ने बताया कि इनका कोई लेखा जोखा नहीं है। गरीब आदमी काम कर के अपने मोबाइल में रिचार्ज कराता है लेकिन महीने बीत जाते है और बात नहीं हो पाती। रिचार्ज भी खत्म हो जाता है। पुतला फूंकने वालो में प्रमोद जायसवाल समेत दर्जनों आक्रोशित व्यापारी मौजूद थे।