Sangli Mass Suicide: महाराष्ट्र में हैरान करने वाली घटना, डॉक्टर फैमिली के 9 लोगों ने जहर पीकर की सामूहिक खुदकुशी

महाराष्ट्र के सांगली में कर्ज के बोझ तले दबकर एक ही परिवार के 9 लोगों ने खुदकुशी कर ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 June 2022, 6:02 PM IST
google-preferred

मुंबई:  महाराष्ट्र के सांगली से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां कर्ज के बोझ तले दबकर डॉक्टर परिवार के 9 लोगों ने सामूहिक खुदकुशी कर ली। इन सभी लोगों ने जहर पीकर दो अलग-अलग घरों में मौत को गले लगाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

पुलिस को सोमवार को सांगली के अंबिका नगर और राजधानी कॉर्नर के घर से 9 लोगों की लाश बरामद हुई।  डॉक्टर दंपत्ति के एक घर से छह शव तो दूसरे घर से तीन शव बरामद किए गए हैं। एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत से इलाके हर कोई सन्न रह गया। 
 
शुरुआती जांच में पता चला है कि कर्ज के बोझ से ही तंग होकर सभी लोगों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली। पुलिस को पता चला है कि डॉक्टर परिवार बुरी तरह कर्ज के जाल में फंसा हुआ था। 

सोमवार की सुबह जब डॉक्टर दंपत्ति परिवार के घर का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसी घर के पास पहुंचे और दरवाजा खोलकर देखा। पड़ोसियों ने घर के अंदर 6 शवों को देखा जिसके बाद दूसरे घर में भी 3 शव पाए गए। पड़ोसियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। 

सूचना पाकर मौके पर पहुंची ने सभी शवों को कब्जे में ले लिया। अधिकारियों ने जांच की और बताया कि शुरुआती तौर पर यह खुदकुशी का मामला लग रहा है। मामले की जांच जारी है।

Published : 
  • 20 June 2022, 6:02 PM IST

Related News

No related posts found.