कासगंज में भूमि विवाद के दौरान SHO को मारी थी गोली, मामले में चार आरोपी गिरफ्तार
कासगंज जिले के एक गांव में गोलीबारी की सूचना पर मौके पर पहुंचे सिकंदरपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) को गोली मारने के मामले में चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
एटा: कासगंज जिले के एक गांव में गोलीबारी की सूचना पर मौके पर पहुंचे सिकंदरपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) को गोली मारने के मामले में चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें |
Kasganj: खत्म हुआ फर्जीवाड़ा का खेल, एक करोड़ रुपए वेतन लेने वाली फर्जी शिक्षिका गिरफ्तार
एटा से सटे कासगंज जिले के सिकंदरपुर क्षेत्र में बुधवार को गोली चलने की सूचना मिलने पर कोतवाल वहां पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: कासगंज में प्रेम-प्रसंग से नाराज भाई ने बहन को गोली मारी, फेंक डाला नहर में
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कासगंज के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) जितेन्द्र कुमार दुबे ने शुक्रवार को बताया कि कोतवाल हरिभान सिंह राठौड़ पर गोलीबारी मामले में 14 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इनमें चार आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम है।