यूपी का मामला: मुजफ्फरनगर में प्राचीन महादेव मंदिर का ‘शिवलिंग’ क्षतिग्रस्त मिला, एक गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के जानसठ कस्बे में एक प्राचीन महादेव मंदिर का ‘शिवलिंग’ क्षतिग्रस्त पाया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 March 2023, 2:39 PM IST
google-preferred

मुजफ्फरनगर: जिले के जानसठ कस्बे में एक प्राचीन महादेव मंदिर का ‘शिवलिंग’ क्षतिग्रस्त पाया गया है।

पुलिस ने शनिवार को यहां बताया कि इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

जानसठ के थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राहुल के रूप में हुई है।

मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण तोमर ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा है कि राहुल ने हथौड़े से शिवलिंग को क्षतिग्रस्त किया। मंदिर के सीसीटीवी फुटेज से राहुल की पहचान हुई।

इस बीच, आक्रोशित स्थानीय लोगों ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Published :