एनटीपीसी के निदेशक-ईंधन नियुक्त हुए शिवम श्रीवास्तव, जानिये उनके बारे में

डीएन ब्यूरो

सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने सोमवार को शिवम श्रीवास्तव को निदेशक (ईंधन) नियुक्त किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

शिवम श्रीवास्तव एनटीपीसी के निदेशक-ईंधन नियुक्त
शिवम श्रीवास्तव एनटीपीसी के निदेशक-ईंधन नियुक्त


नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने सोमवार को शिवम श्रीवास्तव को निदेशक (ईंधन) नियुक्त किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कंपनी ने कहा कि श्रीवास्तव ने  पदभार संभाला।

एनटीपीसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘बिजली मंत्रालय ने 29 अप्रैल को अपने आदेश में सक्षम प्राधिकार से एनटीपीसी में मुख्य महाप्रबंधक शिवम श्रीवास्तव को निदेशक (ईंधन) पद पर नियुक्त किये जाने की मंजूरी मिलने के बारे में सूचना दी।’’

श्रीवास्तव कमला नेहरू इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (अवध विश्वविद्यालय) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक और एमडीआई गुड़गांव से व्यापार प्रबंधन में स्नातकोत्तर हैं। वह 1988 में एनटीपीसी से जुड़े थे। उनके पास 34 साल से अधिक का अनुभव है।










संबंधित समाचार