कलेक्ट्रेट में महिला कर्मियो के मासूम बच्चों के लिए खुला शिशु सदन, महराजगंज के जिला जज नीरज कुमार ने किया उद्घाटन

कलेक्ट्रेट में महिला कर्मचारियों के मासूम बच्चों के लिए जिला प्रशासन ने नई पहल कर के शिशु सदन का सुभारम्भ कराया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 May 2024, 8:10 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद में सरकारी/अर्धसरकारी के साथ–साथ अधिष्ठानों में कार्यरत महिला अधिकारियों और कर्मचारियो के 05 साल से कम आयु वर्ग के बच्चे के लिए शिशु सदन का उद्घाटन जिला न्यायाधीश नीरज कुमार ने फीता काटकर की।

उद्घाटन के बाद बच्चो को दुलारते जिला जज 

 

इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुनय झा, पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना व अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा ने जिला न्यायाधीश और अन्य अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। अतिथियों ने शिशु सदन का निरीक्षण किया और बच्चों में चॉकलेट आदि का वितरण भी किया।

जिला न्यायाधीश ने शिशु सदन की व्यवस्था पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि इससे जिन महिला कर्मियों के छोटे बच्चे हैं, उनको काफी सुविधा मिलेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि महिला न्यायिक कर्मचारी व महिला पुलिसकर्मी भी अपने बच्चों को यहां भेज सकते हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सरकारी/अर्धसरकारी विभागों में कार्यरत महिलाओं की सुविधा के लिए जिलाधिकारी के विशेष पहल के रूप में शिशु सदन का शुभारंभ किया गया है। वरिष्ठ कोषाधिकारी कक्ष के बगल में "शिशु सदन" 1 मई 2024 से संचालित हो गया है। जो सभी कार्य दिवसों में प्रातः 09 बजे से सांय 05 बजे तक क्रियाशील रहेगा।

शिशु सदन में बच्चों की देख-रेख के लिए सहायिका और साफ–सफाई के लिए सफाईकर्मी की तैनाती रहेगी। इसके अलावा बच्चों के लिए खिलौने, कुर्सी–मेज, पठन सामग्री, फर्स्ट एड सहित सभी जरूरी समान मौजूद रहेगा। साथ ही एक पृथक स्तनपान कक्ष की भी व्यवस्था है।

Published :