Shirdi: साईं भक्तों को मिली बड़ी सौगात, दर्शन के लिए सीमित संख्या पर ढील

डीएन ब्यूरो

कोरोना काल में शिरडी में साईं बाबा के भक्तों की सीमित संख्या कर दी गई थी। जिसके बाद अब भक्तों की संख्या में ढील दे दी गई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

शिरडी में साईं बाबा
शिरडी में साईं बाबा


शिरडीः कोरोना काल के दौरान सभी धर्मिक स्थलों पर भीड़ जमा ना करने के कारण भक्तों की संख्या सीमित कर दिया गया था। इन्हीं में से एक शिरडी के साईं दरबार में दर्शन के लिए भक्तों की सीमित संख्या कर दी गई थी, जिस पर अब ढील दी जा रही है। 

यह भी पढ़ें | शिरडी में साईं बाबा के प्रकट होने का चमत्कार.. भक्तों में खुशी की लहर दौड़ी

अब 12000 से 15000 भक्तों को शिरडी साईंबाबा के दर्शन के लिए ऑनलाइन पास देना संभव है। शिरडी के श्री साईंबाबा संस्थान विश्वस्तव्यवस्था की ओर से कहा गया कि पिछले एक महीने के दौरान शिरडी स्थित साईं बाबा के मंदिर में प्रतिदिन सिर्फ 6000 भक्तों को मंदिर में दर्शन के लिए ऑनलाइन पास दिया जाता था। 

यह भी पढ़ें | सांई समाधि के 100 साल पूरे, शिरडी पहुंचकर पीएम मोदी ने की यह विशेष पूजा

मंदिर के सीईओ कानुराज बगाटे के मुताबिक सिर्फ छुट्टी के दिन 12000 से 15000 भक्तों को ऑनलाइन पास, अगर एडवांस बुकिंग किया तो ही देना संभव है। साईं बाबा के दर्शन के लिए शिरडी आनेवाले सभी साईं भक्तों को संस्थान की online.sai.org.in वेबसाइट पर अपना दर्शनपास आरक्षित कर तय तिथि को समयपर ही दर्शन कतार में प्रवेश करें।










संबंधित समाचार