हिमाचल के सीएम चेहरे को लेकर सस्पेंस और खींचतान जारी, अब कांग्रेस हाईकमान पर टिकी नजरें, जानिये ये अपडेट

डीएन संवाददाता

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन अकेले दम पर सत्ता में लौटी कांग्रेस में अभी तक राज्य में मुख्यमंत्री पद को लेकर एक राय नहीं बन सकी है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये सीएम को लेकर ताजा अपडेट

एकजुट होकर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस सीएम पद पर एकमत नहीं (फाइल फोटो)
एकजुट होकर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस सीएम पद पर एकमत नहीं (फाइल फोटो)


नई दिल्ली/शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में 40 सीटें जीतक शानदार अकेले दम पर सत्ता में लौटी कांग्रेस में अभी तक राज्य में मुख्यमंत्री पद को लेकर एक राय नहीं बन सकी है। शिमला में शुक्रवार को कांग्रेस पर्यवेक्षक भूपेंद्र सिंह हुड्डा, भूपेश बघेल और प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला की पार्टी विधायकों के साथ हुई मीटिंग में भी सीएम पद के चेहरे पर मुहर नहीं लग सकी, जिसके बाद विधायकों ने एक लाइन का प्रस्ताव पास कर पार्टी हाईकमान पर फैसला छोड़ दिया।

अब कांग्रेस पर्यवेक्षक दल आज शनिवार को आलाकमान को रिपोर्ट सौंपेगा, जिसके बाद हाईकमान सीएम पद को लेकर फैसला करेगा। इसलिये अब सबकी नजरें कांग्रेस हाईकमान पर टिक गई हैं। 

हिमाचल में भाजपा को हराकर बड़ी जीत के साथ सत्ता में लौटी कांग्रेस चुनावी नतीजों के बाद ही नई सरकार के गठन के लिये सक्रिय हो गई थी। शुक्रवार दोपहर तक मुख्यमंत्री पद की दौड़ में हिमाचल कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का नाम सबसे आगे बताया जा रहा था। लेकिन दिन भर चली खींचतान ने साफ कर दिया कि कांग्रेस में प्रतिभा सिंह को लेकर भी एकराय नही है। विधायक दल की बैठक में भी सीएम पद का चेहरा साफ न हो सका।

पार्टी मुख्यालय राजीव भवन शिमला में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में यह सिंगल लाइन प्रस्ताव पारित किया गया। यह प्रस्ताव कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेजा गया है। शनिवार को रिपोर्ट आलाकमान को भेजी जाएगी। दिन भर चले हंगामे के बाद शुक्रवार रात 10:00 बजे विधायक दल की बैठक में इस प्रस्ताव पर सभी मौजूद 40 विधायक सहमत हुए। बैठक में किसी भी नाम पर सहमति बनती नहीं दिखी तो यह फैसला लिया गया। अब सीएम पद को लेकर आलाकमान क्या फैसला करता है, यह देखने वाली बात होगी। 

विधायक दल की बैठक के बाद कांग्रेस पर्यवेक्षक राजीव शुक्ला ने कहा राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर खुशी है और हम प्रदेश की जनता को दी गई 10 गारंटियों को पूरा करने और बेहतर शासन देने के लिए सब कुछ करेगी।

राजीव शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का सम्मान करती है। हालांकि इस दौरान उन्होंने राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री या शीर्ष पद का प्रतिनिधित्व हिमाचल के किसी नेता द्वारा किए जाने की संभावना से जुड़े सवालों को टाल दिया, जिससे साफ हो गया कि हिमाचल में सीएम को लेकर अब भी सस्पेंस जारी है, जिसका पटाक्षेप आज यानी शनिवार शाम तक हो सकता है। 










संबंधित समाचार