लखनऊ: विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षामित्र उतरे सड़कों पर, किया भाजपा मुख्यालय का घेराव

डीएन ब्यूरो

आज सैकड़ो की संख्या में शिक्षामित्रों ने विभिन्न मांगों को लेकर बीजेपी कार्यालय का घेराव किया। साथ ही बीजेपी कार्यालय से चलकर हज़रतगंज चौराहा स्थित जीपीओ पार्क पर धरना प्रदर्शन किया। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी डिटेल..



लखनऊ: शिक्षामित्र अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते नज़र आते रहे है और आज फिर एक बार शिक्षामित्रों ने राजधानी के हज़रतगंज चौराहा स्थित जीपीओ पार्क पर विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया साथ ही भाजपा मुख्यालय का घेराव भी किया।

यह भी पढ़ें: हैलो.. मैं डा. अजय पाल शर्मा की गर्लफ्रैंड बोल रही हूं!

शिक्षामित्र उमा देवी ने कहा कि पिछले 10 महीनों से लखनऊ के इको गार्डन में अनिश्चित कालीन धरने पर हैं। लेकिन अभी तक न तो सरकार का कोई अधिकारी उनसे मिलने गया और न ही सरकार शिक्षा मित्रों की मांगों को पूरा करने के लिए कुछ कर रही है। इसलिए आज सैकड़ो शिक्षामित्र सड़को पर उतर कर प्रदर्शन कर प्रदेश के मुख्यमंत्री तक अपनी आवाज़ पहुंचा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: क्या महिला पत्रकार के चक्कर में अजय पाल शर्मा की हुई एसएसपी नोएडा के पद से छुट्टी?

साथ ही शिक्षामित्रों ने सरकार को चेतावनी देते हुए ये भी कहा कि अगर उन लोगों की मांगे जल्द ही पूरी नही हुई तो आने वाले 2019 लोकसभा चुनाव में शिक्षामित्र सरकार का विरोध करेंगे और अपनी ताक़त दिखायेगें।










संबंधित समाचार