पार्टी से निकाले जाने की बात पर शत्रुघ्न सिन्हा बोले धमकी मत दो, निकालना है तो निकाल दो..

भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने शुक्रवार को पार्टी नेता सुशील कुमार मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि धमकी मत दो पार्टी से निकालना है तो निकाल दो।

Updated : 26 May 2017, 6:59 PM IST
google-preferred

मुंबई: अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने उन्हें पार्टी से निकालने की मांग करने वाले बिहार के भाजपा नेता सुशील मोदी पर पलटवार करते हुए कहा है कि पार्टी से निकाले जाने की धमकी देने के बजाय उन्हें पार्टी से निकालने का कदम उठाया जाना चाहिए।

सुशील मोदी

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, “मैं कई सालों से पार्टी से निकाले जाने की बात सुन रहा हूं। कृपया धमकी देना बंद करें। आप मुझे निकाल क्यों नहीं देते?” शत्रु और सुशील मोदी के बीच ट्विटर पर तब संग्राम शुरू हो गया जब “शॉटगन” ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव का बचाव करते हुए कह दिया कि नकारात्मक राजनीति बंद होनी चाहिए और दोनों नेताओं पर निराधार आरोप नहीं लगाए जाने चाहिए।

इस संबंध में शत्रुघ्न ने ट्वीट किया, “…लंबे समय से राजनीतिक साथी रहे और पार्टी के वरिष्ठ नेता द्वारा मेरे लिए ऐसी असंसदीय भाषा के इस्तेमाल से मर्यादा की सारी सीमाएं टूट गई हैं।”

पीएम मोदी को दी बधाई

शत्रुघ्न ने सुशीली मोदी से परोक्ष रूप से ये भी पूछा है कि उन्होंने किस हैसियत से उन्हें निकाले जाने का बयान दिया है। शत्रुघ्न सिन्हा ने केंद्र में भाजपा गठबंधन की सरकार के तीन साल पूरे होने पर भी कई ट्वीट किए हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है।

Published : 
  • 26 May 2017, 6:59 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement

No related posts found.