यूपी में हैरान करने वाला मामला, खिलाड़ियों के लिए टॉयलेट में बनाया गया खाना, परोसा अधपका भोजन, अधिकारी निलंबित

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक खेल प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों को टॉयलेट में खाना बनाया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान यहां खिलाड़ियों को टॉयलेट के अंदर खाना बनाया और परोसा गया। खिलाड़ियों को टॉयलेट के अंदर ही  खाने के लिए मजबूर किया गया और भोजन में कच्चे चावल परोसे गये।

यह भी पढ़ें: अमेठी में एक साथ 3 शव मिलने से हड़कंप, 2 बच्चों की हथियार से काटकर हत्या, कमरे में लटकती मिली मां की लाश

 

टॉयलेट के अंदर खाना बनाने और परोसने का वीडियो वायरल होने के बाद सहारनपुर के क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना को सस्पेंड कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने मामले में जांच बैठा दी है।

सहारनपुर के डॉ. भीमराव स्पोर्ट्स स्टेडियम में 16 सितम्बर से 18 सितम्बर तक सब जूनियर (बालिका) कबड्डी प्रतियोगिता का तीन दिवसीय आयोजन किया गया। इस राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में  17 टीमों ने हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर-सोनौली राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से युवक की मौत

इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए खिलाड़ियों समेत लगभग 200 से अधिक लोगों की टीम यहां आई हुई थी। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों समेत सभी लोगों के लिये टॉयलेट में ही खाना बनाया और परोसा गया। किसी ने घटना का वीडियो बना दिया, जो वायरल हो गया।

वीडियो वायरल होने के बाद खेल अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने मामले में जांच के आदेश दे दिये हैं।










संबंधित समाचार