यूपी में शर्मनाक हरकत, दलित नाबालिग प्रेमी जोड़े के मुंह पर पंचायत ने पोती कालिख, चप्पलों की माला पहनाकर घुमाया, तमाशबीन बने रहे लोग

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में पंचायत के फरमान पर एक दलित नाबालिग प्रेमी जोड़े के मुंह पर ग्रामीणों द्वारा कालिख पोतने और चप्पलों की माला पहनाकर उन्हें गांव में घुमाने का शर्मनाक मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

पुलिस ने 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी
पुलिस ने 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में पंचायत समेत वहां के लोगों की एक शर्मनाक हरकत सामने आयी है। बस्ती के थाना गौर क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सिंगही में पंचायत के फरमान पर एक दलित नाबालिक प्रेमी जोड़े के मुंह पर कालिख पोती गई। दोनों नाबालिग प्रेमी लड़के-लड़की को चप्पलों की माला पहनाकर पूरे गांव घुमाया गया। लेकिन वहां के लोग तमाशबीन बने रहे और किसी गांव वाले ने भी इसका विरोध नहीं किया।  

बस्ती के पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी आज न्यायिक रिमांड ली जा रही है। लड़की की मां की तहरीर पर पुलिस ने इस केस में कल 13 लोगों के  खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। मामले में पीड़ित पक्ष को पूरी पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई है। गांव में पुलिस बल तैनात हैं और मामले में शामिल बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।  

आशीष श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक, बस्ती

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को बस्ती के गौर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग प्रेमी जोड़े को गांव वालों ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। इसके बाद इनको गांव की पंचायत में मुजरिम की तरह पेश किया गया। पंचायत के सदस्य बाकायदा जज बनकर कुर्सी पर बैठे और प्रेमी युगल को मुलजिम की तरह जमीन पर बैठा दिया गया। भरी पंचायत ने इस नाबालिग प्रेमी जोड़े को जो सजा सुनाई, उसकी अब हर जगह निंदा हो रही है।  

पंचायत ने प्रेमी जोड़े को प्यार करने की सजा सुनाते हुए उनके चेहरों पर कालिख पोती और फटे-पुराने चप्पलों की माला पहनाकर उन्हें गांव में घुमाने का फरमान जारी किया। पंचायत के फरमान का किसी भी गांव वालों ने विरोध तक नहीं किया।  

घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। लड़की की मां की तहरीर पर थाना गौर में पुलिस ने 13 नामजद और कई अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया। घटना के बाद गांव में पहुंची गौर पुलिस ने कल तत्काल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। आज दस और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है, जो लगातार दबिश दे रही और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है। 










संबंधित समाचार