IND vs BAN: Shakib Al Hasan के इस फैसले से टूटा फैंस का दिल

डीएन ब्यूरो

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

शाकिब ने अपने फैसले से चौंकाया
शाकिब ने अपने फैसले से चौंकाया


नई दिल्ली: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने गुरुवार को टी20 इंटरनेशनल (T20I) और टेस्ट क्रिकेट से अपने रिटायमेंट (Retirement) का ऐलान कर दिया हैं।

शाकिब ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) से मीरपुर में अपने घरेलू दर्शकों के सामने आखिरी टेस्ट मैच खेलने की इच्छा जताई है। हालांकि, अगर उन्हें अनुमति नहीं मिलती है तो भारत के खिलाफ खेले जाने वाला दूसरा टेस्ट मैच ही उनका आखिरी टेस्ट होगा। यदि उन्हें खेलने की अनुमति मिल जाती है तो फिर इस साल मीरपुर में साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेले वाला टेस्ट मैच उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का आखिरी मैच होगा।  

यह भी पढ़ें | ICC Ranking में ऋषभ पंत का बड़ा धमाका, विराट-रोहित को झेलना पड़ा नुकसान

T20I सीरीज का अब नहीं होंगे हिस्सा
वहीं, उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से तत्काल प्रभाव से रिटायमेंट का ऐलान किया है। ऐसे में शाकिब अब भारत और बांग्लादेश (Ind vs Ban T20I) के बीच 6 अक्टूबर से खेले जाने वाली आगामी 3 मैचों की  T20I सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। स्टार ऑलराउंडर ने बांग्लादेश के लिए अपना आखिरी टी20 मैच टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेला था। 

T20I में शानदार है आंकड़े 
शाकिब के  T20I करियर की बात करें तो उन्होंने 129 मैचों में 23.19    की औसत और 121.25 के स्ट्राइक रेट से 2551 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस दौरान 6.81 की इकॉनमी से 149 विकेट भी चटकाए। 2006 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले शाकिब कई सालों से बांग्लादेश टीम के लिए बल्ले और गेंद से अहम भूमिका निभाते आए हैं। 

यह भी पढ़ें | Sports News: शाकिब की जांच कर रही है आईसीसी, लग सकता है प्रतिबंध

अबतक कुछ ऐसा रहा है टेस्ट करियर
शाकिब ने अब तक 70 टेस्ट मैचों में 38.33 की औसत से 4600 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 31 अर्धशतक भी लगाए। मुशफिकुर रहीम (15205) और तमीम इकबाल (15192) के बाद शाकिब (14721) बांग्लादेश के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। 










संबंधित समाचार