Uttar Pradesh: शाहजहांपुर में स्कूल गई तीन नाबालिग छात्राएं लापता, जांच में जुटा पुलिस-प्रशासन

डीएन संवाददाता

यूपी के हाथरस में बेटी से छेड़खानी की शिकायत दर्ज कराने वाले पिता की हत्या के बाद अब शाहजहांपुर में स्कूल गई तीन नाबालिग छात्राओं के लापता होने का सनसनीखेज मामला मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

शाहजहांपुर से लापता छात्राओं की तलाश के लिये कई टीमें गठित
शाहजहांपुर से लापता छात्राओं की तलाश के लिये कई टीमें गठित


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हाथरस में सोमवार को बेटी से छेड़खानी की शिकायत दर्ज कराने वाले पिता की हत्या के बाद अब राज्य के ही शाहजहांपुर में स्कूल गई तीन नाबालिग छात्राओं के लापता होने का सनसनीखेज मामला मामला सामने आया है। सोमवार सुबह को स्कूल के लिये निकली इन तीनों छात्राओं का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस-प्रशासन एक्टिव हो गया है। छात्राओं की तलाश के लिये पुलिस टीमें लगा दी गई हैं।

पुलिस अधीक्षक एस. आनंद का कहना है कि सोमवार को तीन छात्राए सुबह 8.30 बजे स्कूल के निकलीं थी। छात्राओं ने घर पर बताया था कि उनके स्कूल में कुछ फंक्शन है। पुलिस के मुताबिक छात्राएं अपने साथ घर से कुछ कपड़े और लगभग 10 हजार रूपये नकद लेकर भी गईं। लापता छात्राओ के मोबाइल घर पर ही थे, जिनसे पुलिस ने कुछ महत्वपूर्ण सूचनाएं भी जुटाई है। घर से जाने के बाद तीनों छात्राएं गायब हैं, जिनकी तलाश और मामले की जांच के लिये पुलिस की तीन अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। कई सीसीटीवी फुटेज का भी विश्लेषण किया जा रहा है।  

जानकारी के अनुसार थाना सदर बाजार क्षेत्र की रहने वाली तीनों नाबालिग छात्राएं कल अपने स्कूल के लिए निकलीं थीं लेकिन अब तक वापस घर नहीं लौटी हैं। गायब नाबालिग लड़कियां 6वीं, 8वीं और 9वीं क्लास में की छात्राएं हैं।  छात्राओं के गायब होने की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस-प्रशासन के भी हाथ पांव फूल गये हैं। छात्राओं की तलाश में SOG सहित पुलिस की कई टीमें लगा दी गई हैं।

छात्राओं के लापता होने की सूचना के बाद एसपी समेत कई आलाधिकारियों ने सदर थाने में डेरा डाला दिया है। छात्राओं की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। इस संबंध में कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई है। सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर भी छात्राओं के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। 










संबंधित समाचार