शाहजहांपुर: श्रद्धालुओं से भरी बस को डंपर ने मारी टक्कर, 11 लोगों की मौत, कई घायल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में श्रद्धालुओं से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे 11 लोगों की मौत हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

श्रद्धालुओं से भरी बस को डंपर ने मारी टक्कर
श्रद्धालुओं से भरी बस को डंपर ने मारी टक्कर


शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में श्रद्धालुओं से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में बस में सवार कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। जबकि कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक श्रद्धालुओं से भरी प्राइवेट बस के बस यूपी के सीतापुर से उत्तराखंड में मां पूर्णागिरी के मंदिर जा रही थी। थाना खुटार क्षेत्र के गोला रोड पर ये सड़क हादसे का शिकार हो गई।

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: शाहजहांपुर में सड़क हादसा, दो कारों की जबरदस्त टक्‍कर; एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 9 घायल

ऊपर गिट्टी से भरा हुआ ट्रक पलट गया। बस में सवार लगभग दर्जन भर यात्री इस हादसे में घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। 

हादसे की सूचना मिलने पर शाहजहांपुर के जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास के लोगों और क्रेन की मदद से राहत बचाव कार्य कर फंसे हुए लोगों को बस से निकाला।

यह भी पढ़ें | Haryana Bus Accident: नूंह में दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस में आग लगने से बड़ा हादसा, 9 की मौत

शाहजहांपुर के एसपी अशोक कुमार मीना ने कहा, ''रात करीब 11 बजे हमें सूचना मिली कि खुटार थाना क्षेत्र में पूर्णागिरि जा रहे श्रद्धालुओं की एक बस ढाबे पर खड़ी थी। 

कुछ श्रद्धालु बस के अंदर बैठे थे और कुछ ढाबे पर खाना खा रहे थे. तभी एक ट्रक अनियंत्रित होकर बस के ऊपर पलट गया। कुल 11 लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए।










संबंधित समाचार