Shahjahan Sheikh: शाहजहां शेख के खिलाफ एक्शन तेज, 12.78 करोड़ की संपत्ति जब्त

ईडी ने संदेशखाली मामले में गिरफ्तार शाहजहां शेख के खिलाफ एक्शन लेते हुए उसके 12.78 करोड़ रुपये की संपत्ती जब्त की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 March 2024, 11:59 AM IST
google-preferred

कोलकाता: संदेशखाली मामले में गिरफ्तार हुए शेख शाहजहां के खिलाफ ईडी ने कार्रवाई तेज कर दी है। शाहजहां शेख की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही है। जांच एजेंसी ने शेख के खिलाफ एक्शन लेते हुए उसके 12.78 करोड़ रुपये की संपत्ती जब्त की है।

ईडी ने शाहजहां के अपार्टमेंट, मत्स्य पालन की जमीन और कुछ बिल्डिंग जब्त की हैं जिसकी कीमत 12 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है।

जांच एजेंसी ने PMLA के तहत 14 प्रॉपर्टी जब्त की है, जिसमें कृषि भूमि, अपार्टमेंट, मत्स्य पालन की जमीन और कुछ बिल्डिंग शामिल हैं। इन्हीं प्रॉपर्टी की कुल कीमत 12 करोड़ से भी ज्यादा बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक शाहजहां की ये सभी प्रॉपर्टी ग्राम सेरबेरिया, संदेशखाली और कोलकाता में मौजूद हैं।शेख शाहजहां के खिलाफ वेस्ट बंगाल पुलिस ने आर्म्स एक्ट, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना, हत्या, हत्या का प्रयास, जमीन पर जबरन कब्जे और उगाही जैसी संगीन धाराओं में तहत उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं।

No related posts found.