शाह-नड्डा ने किया एम्स में ‘सेवा सप्ताह’ अभियान का शुभारंभ

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तथा भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा ने शनिवार को एम्स से ‘सेवा सप्ताह’ अभियान का शुभारंभ किया।

अमित शाह ने ‘सेवा सप्ताह’ अभियान का शुभारंभ
अमित शाह ने ‘सेवा सप्ताह’ अभियान का शुभारंभ


नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तथा भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा ने शनिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से ‘सेवा सप्ताह’ अभियान का शुभारंभ किया।

यह भी पढ़ें: अमित शाह ने दी हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं

भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर के अवसर पर सेवा सप्ताह मना रही है। अमित शाह और जगत प्रसाद  नड्डा सुबह आठ बजे एम्स पहुंचे और सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया।

इस मौके पर दोनों ने एम्स के वार्डों में घूमकर वहां भर्ती मरीजों का कुशल क्षेम जाना।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़- मुठभेड़ में दो इनामी नक्सली ढेर

अमित शाह ने कहा, “हमारे प्रधानमंत्री ने पूरा जीवन राष्ट्र की सेवा और गरीबों के लिए समर्पित कर दिया इसलिए यह उचित समय है कि हम उनके जन्म दिन का सप्ताह ‘सेवा सप्ताह’ के रुप में मनायें। देश भर में भाजपा कार्यकर्ता इसका शुभारंभ करेंगे।” नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 69 वर्ष के हो जाएंगे। (वार्ता)










संबंधित समाचार