एसजीपीसी ने खारिज किया स्वर्ण मंदिर से गुरबानी के मुफ्त प्रसारण का विधेयक
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से गुरबानी का मुफ्त प्रसारण सुनिश्चित करने के लिए पंजाब विधानसभा द्वारा पारित विधेयक को मंगलवार को खारिज कर दिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
अमृतसर: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से गुरबानी का मुफ्त प्रसारण सुनिश्चित करने के लिए पंजाब विधानसभा द्वारा पारित विधेयक को खारिज कर दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विधानसभा में सिख गुरुद्वारा (संशोधन) विधेयक, 2023 पारित किये जाने के कुछ ही घंटे बाद एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘इसे किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने दिया जाएगा।’’
यह भी पढ़ें |
स्वर्ण मंदिर से गुरबानी का नि:शुल्क प्रसारण सुनिश्चित करने के लिए पंजाब विधानसभा में विधेयक पारित
प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सदन में कहा कि विधेयक किसी भी तरह से धार्मिक मामलों में दखल नहीं है, बल्कि यह हर घर में गुरबानी पहुंचाने का सरल कदम है ।
धामी ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यह दिन एसजीपीसी के 103 साल के लंबे इतिहास में काले अक्षरों में याद किया जाएगा, जब पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने एक असंवैधानिक विधेयक पारित किया।’’
यह भी पढ़ें |
स्वर्ण मंदिर से गुरबानी के प्रसारण के लिए एसजीपीसी ने की ये नई पहल
उन्होंने कहा, ‘‘स्वतंत्र भारत में पंजाब सरकार द्वारा एसजीपीसी पर किए गए इस हमले को सिख समुदाय कभी नहीं भूलेगा।’’