कश्मीर में कड़ाके की ठंड जारी, डल झील समेत कई जलाशयों का हुआ ये हाल

जम्मू-कश्मीर में हाड़ कपाने वाली ठंड जारी है और श्रीनगर तथा कश्मीर घाटी के अन्य प्रमुख हिस्सों में रात के तापमान में और गिरावट आने से डल झील के अधिकांश हिस्सों एवं अन्य जलाशयों में पानी जम गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 January 2023, 11:18 AM IST
google-preferred

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में हाड़ कपाने वाली ठंड जारी है और श्रीनगर तथा कश्मीर घाटी के अन्य प्रमुख हिस्सों में रात के तापमान में और गिरावट आने से डल झील के अधिकांश हिस्सों एवं अन्य जलाशयों में पानी जम गया है।

यह भी पढ़ें: कश्मीर में कड़ाके की ठंड के बीच बढ़ेगी परेशानी, जानिये मौसम को लेकर ये अपडेट

 

श्रीनगर में कल रात का न्यूनतम न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गुलमर्ग को छोड़कर पूरे क्षेत्र में न्यूनतम तापमान में गिरावट के कारण श्रीनगर और अन्य जगहों पर स्थित जलाशयों में बर्फ की मोटी परत जम गई।

यह भी पढ़ें: कश्मीर में कड़ाके की ठंड का कहर, कई क्षेत्रों में मौसम की सबसे सर्द रात

जिन जलाशयों में बर्फ की परत जमी हैं, उनमें चुंटी खुल सहित प्रसिद्ध डल झील भी शामिल है। (वार्ता)

No related posts found.