UP Weather Update: यूपी में कड़ाके की ठंड और कोहरे का कहर, देवरिया में जनजीवन अस्त व्यस्त

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड और कोहरे का कहर जारी है। देवरिया समेत कुछ क्षेत्रों में जिला प्रशासन अलाव की व्यवस्था न किये जाने की खबरें है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कड़ाके की ठंड में परीक्षा देने जाते स्टूडेंट्स
कड़ाके की ठंड में परीक्षा देने जाते स्टूडेंट्स


लखनऊ/देवरिया: उत्तर प्रदेश के कई जिल कोहरे और धुंध की चादर ओढ़े हुए है। कड़ाके की सर्दी के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल सा हो गया है। देवरिया समेत कई जनपदों में जनजीवन काफी अस्त-व्यस्त है। कई जगहों पर प्रशासन द्वारा अलाव की समुचित व्यवस्था न किये जाने की खबरें भी सामने आ रही है।

देवरिया में अधूरी व्यवस्थाएं
देवरिया में जिला प्रशासन द्वारा अब तक ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था नहीं कराई गई। प्रशासन द्वारा ठंड से बाचव के नाम पर केवल खानापूर्ति और कागजी कोरम पूरे किए जा रहे हैं। व्यवस्था यदि कहीं है भी तो वे आधी-अधूरी नजर आ रही है। 

देवरिया में कोहरे और धुंध का प्रकोप

नगर पालिका बना अनजान
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार देवरिया शहर के अंदर प्रमुख चौराहों पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा कड़कड़ाती ठंड के मद्देनजर अलाव व बचाव के कोई साधन नजर नहीं आते। बाहर से आने वाले यात्रियों, व्यापारियों, दुकानदारों, राहगीरों एवं चालकों को ठंड से जूझना पड़ रहा है लेकिन पालिका प्रशासन आंखे मूंदे हुए है।

सर्दी का सितम और सफर 

सड़कों-चौराहों पर अलाव नहीं
शनिवार सुबह डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने जब शहर का भ्रमण किया तो हॉस्पिटल, रेलवे स्टेशन परिसर, रागिनी मोड, दीवानी कचहरी, हनुमान मंदिर, सुभाष चौक, राजेंद्र चौक, रामनाथ, देवरिया चौराहा, न्यू कॉलोनी चौराहा, कोतवाली रोड चौराहा, रामलीला मैदान, परशुराम चौक सहित शहर के प्रमुख चौराहों पर अलाव की कोई व्यवस्था नहीं देखी गई। 

चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं

परीक्षाओं के बीच छात्र परेशान
जनपद में इस समय परीक्षाएं चल रही है। छात्र भी कड़ाके की ठंड से बचने के लिये चौक-चौराहों पर अलाव की तलाश करते दिखे लेकिन अलाव कहीं नजर नहीं आया। छात्रों को कड़ाके की ठंड से लगातार जूझना पड़ रहा है। सर्दी के कारण छात्रों की परेशानी बढ़ती जा रही है।

ठंड से कांपते मवेशी
कड़ाके की ठंड एवं कोहरे की चलते लोगों यदि अब भी प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाये तो लोगों को सर्दी का सितम झेलने के लिये विवश होना पड़ेगा। मवेशी भी सड़कों पर ठंड से कांपते हुए नजर आ रहे हैं।










संबंधित समाचार