Afghanistan: काबुल एयरपोर्ट पर भगदड़ में सात लोगों की मौत, तालिबानियों की फायरिंग से भारी दहशत

डीएन ब्यूरो

तालिबान के कब्जे के बाद काबुल एयर पोर्ट पर अपने देश लौटने वाले लोगों की भारी संख्या अब भी मौजूद है। इस बीच काबुल एयरपोर्ट पर भगदड़ के कारण सात लोगों के मारे जाने की खबर है। पूरी रिपोर्ट

अफगानिस्तान छोड़ने के लिये काबुल एयरपोर्ट पर जमा लोगों की भीड़
अफगानिस्तान छोड़ने के लिये काबुल एयरपोर्ट पर जमा लोगों की भीड़


नई दिल्ली: तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान के हालत अब भी चिंताजनक बने हुए हैं। कई लोग अफगानिस्तान छोड़ने को मजबूर है इसलिये काबुल एयरपोर्ट पर पहुंचे हुए है, ताकि विमान से अपने या किसी और देश जा सकें। काबुल एयरपोर्ट पर अन्य देशों के अलावा अफगानिस्तान के नागरिक भी बड़ी संख्या में मौजूद बताये जा रहे है, जो तालिबान से डरकर किसी अन्य देश में शरण चाहते हैं। इस बीच काबुल एयरपोर्ट पर सात लोगों की मौत की खबर सामने आयी है।   

ताजा जानकारी के अनुसार काबुल एयरपोर्ट पर भगदड़ में 7 और अफगान नागरिकों की मौत की खबरें सामने आयी है। ब्रिटिश मिलिट्री की तरफ से यहा बयान समने आया है। यह भगदड़ तालिबानियों द्वारा की गई हवाई फायरिंग के बाद मची। फायरिंग से लोगों में दहशत मच गई और भगदड़ के कारण सात लोगों की जान तली गई। मृतकों में सभी अफगान नागिरक बताये जा रहे हैं। 

इस बयान में कहा गया है कि अफगानिस्तान समेत हालात खराब हैं लेकिन भीड़ को काबू में करने की हर संभव कोशिश हो रही है। ये भगदड़ इसलिए मची थी क्योंकि तालिबानी एयरपोर्ट के पास हवा में गोलियां चलाते हैं। ये गोलियां उन लोगों को डराने के लिए चलाई जा रही हैं जो देश छोड़कर जाना चाहते हैं। गोलियां चलने के कारण हुई भगदड़ में सात अफगान नागरिकों की मौत हो गई। 










संबंधित समाचार