महाराष्ट्र में बारिश और वज्रपात की घटनाओं में सात लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के औरंगाबाद और जालना जिलों में पिछले 24 घंटों मंं वर्षाजनित घटनाओं में कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी।वर्षाजनित पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

वर्षाजनित घटनाओं में सात लोगों की मौत (फाइल फोटो )
वर्षाजनित घटनाओं में सात लोगों की मौत (फाइल फोटो )


औरंगाबाद: महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के औरंगाबाद और जालना जिलों में पिछले 24 घंटों मंं वर्षाजनित घटनाओं में कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक औरंगाबाद जिले में कन्नड़ तालुका के आड़गांव-जेहूर गांव में बादल फटने से आठ लोग बाढ़ के पानी में बह गये।

यह भी पढ़ें | Caves of Ajanta: अब अजंता की गुफाओं में प्रवेश से पहले क्यूआर कोड से मिल सकेगी चित्रकला की जानकारी

इनमें से पांच को बचा लिया गया लेकिन एक महिला और दो लड़कियों की मौत हो गयी। एक अन्य घटना में सोयागांव तालुका के हनुमंत खेड़ा निवासी 20 वर्षीय किशोर पवार की बिजली गिरने से मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें | Coronavirus Case Update: महाराष्ट्र फिर बना कोरोना केस का हब, सामने आए 3,081 नए कोरोना मामले

जालना जिले में बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान रीना डावर, अंबाद धनंजय मैथे और शांताबाई रंगनाथ पवार के रूप में की गयी है। (वार्ता)










संबंधित समाचार