

नगर पालिका परिषद महराजगंज में तैनात एक कर्मचारी की सेवा समाप्त कर दी गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये पूरी खबर।
महराजगंज: नगर पालिका परिषद महराजगंज में कार्यरत संविदा कर्मी की सेवा समाप्त कर दी गई है। लगातार नोटिस के बाद भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं आने के बाद नपा प्रशासन ने ये कड़ा फैसला लिया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक जनपद कुशीनगर के कोटवा बरवा महुअवा निवासी रविन्द्र जो कार्यालय में संविदा कर्मचारी थे।
पिछले एक वर्षों से लगातार अनुपस्थित थे।
कई बार नोटिस के साथ गजट भी कराया गया, लेकिन फिर भी वह कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए। इसको देखते हुए नपा के अधिशासी अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त कर दी है।