सड़कों को पक्का किए जाने के कार्य में अनियमितताओं का गंभीर आरोप, जानिये पूरा मामला

शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को मुंबई में 6,080 करोड़ रुपये की लागत वाली सड़क निर्माण परियोजनाओं में ‘घोर अनियमितता’ पर चिंता जताई और आरोप लगाया कि बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने उनके द्वारा मुद्दा उठाए जाने के बाद ‘बिल्कुल चुप्पी’ साध ली।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 April 2023, 11:48 AM IST
google-preferred

मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को मुंबई में 6,080 करोड़ रुपये की लागत वाली सड़क निर्माण परियोजनाओं में ‘घोर अनियमितता’ पर चिंता जताई और आरोप लगाया कि बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने उनके द्वारा मुद्दा उठाए जाने के बाद ‘बिल्कुल चुप्पी’ साध ली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ठाकरे ने बीएमसी आयुक्त इकबाल सिंह चहल को दो पन्नों का एक पत्र भेजा, जिसमें 10 सवाल पूछे गए हैं। उन्होंने इन सवालों को महानगर में 400 किलोमीटर सड़कों को पक्का बनाए जाने के संबंध में मुंबईवासियों के लिए महत्वपूर्ण बताया और चहल से जवाब देने का आग्रह किया।

मानसून के महीनों के दौरान गड्ढों की शिकायतों का सामना करते हुए, बीएमसी ने पिछले साल शहर भर में कई सड़कों को पक्का करने का फैसला किया था। ठाकरे ने इन कार्यों में अनियमितताओं का आरोप लगाया है।

ठाकरे ने पूछा कि क्या कार्य आदेश 'प्रतिस्पर्धी बोली मूल्य (अनुमानित मूल्य से औसतन आठ प्रतिशत ऊपर) या बराबर' दरों पर जारी किए गए हैं और क्या बोली प्रक्रिया का पालन किया गया है।

उन्होंने बीएमसी प्रमुख से उन सड़कों की संख्या उपलब्ध कराने को कहा, जहां कार्य आदेश जारी होने के बाद वास्तविक काम शुरू हो गया है।

 

No related posts found.