इटावा में सनसनीखेज वारदात, बंधक बनाकर युवक की धारदार हथियार से हत्या

उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में शुक्रवार देर रात एक युवक की बंधक बनाकर उसके ही घर में धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 November 2024, 1:46 PM IST
google-preferred

इटावा: जनपद के ऊसराहार थाना क्षेत्र में हत्या की सनसनीखेज वारदात का मामला सामने आया है। हत्यारों ने शुक्रवार देर रात घर में घुसकर एक युवक को बंधक बनाया और धारदार हथियारों से गोदकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस घटना की जांच में जुट गई और कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ऊसराहार थाना क्षेत्र के ग्राम गपचिया समथर में हत्या की इस वारदात को बीती रात दो बजे अंजाम दिया गया।

एसपी संजय सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान मनोज कुमार के रूप में की गई। मनोज कुमार की उस समय हत्या की गई, जब वे रात दो बजे अपने घर में सो रहे थे। मृतक मनोज दिल्ली में सिक्यूरिटी गार्ड का काम करता था। मृतक के तीन बच्चे हैं। 

मृतक के बच्चे

मृतक के परिवार में फैली दहशत

हत्या की वारदात से मृतक मनोज के परिजन बुरी तरह सहमे और डरे हैं। मृतक के तीन बच्चे हैं। बड़ी बेटी ने बताया कि उसको रात ढ़ाई बजे घटना की जानकारी मिली। हत्या की इस वारदात से ग्राम गपचिया समथर में हड़कंप मचा हुआ है।

पुलिस ने बताया कि हत्या की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। मनोज की पत्नी की तहरीर पर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।