गोरखपुर में बड़ा बैंक फर्जीवाड़ा, कई बैंक कर्मी शामिल; देवरिया-कुशीनगर तक तार, जानिये पूरा सनसनीखेज खुलासा
गोरखपुर में बैंक फर्जीवाड़े का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बैंक कर्मचारियों लाखों रूपये का गबन किया। पढ़िये डाइनााइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर: जनपद के गोला थाना क्षेत्र में इंडसंड बैंक की शाखा में हुए एक बड़े वित्तीय घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। बैंक के पूर्व मैनेजर और अन्य कर्मचारियों ने मिलकर जीवित लोगों को फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र के जरिए मृत दिखाया और उनके नाम पर लोन जारी कर ₹6,44,197 का गबन कर लिया।
इस मामले में पुलिस ने अब तक 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिसमें हाल ही में 5 और आरोपियों को हिरासत में लिया गया। हालांकि, 10 आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
धोखाधड़ी का खुलासा
डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट के मुताबित यह मामला तब सामने आया, जब भारत फाइनेंसियल इन्क्लूजन लिमिटेड इंडसंड बैंक के ब्रांच मैनेजर ने 28 अक्टूबर 2023 को गोला थाने में शिकायत दर्ज की।
शिकायत के अनुसार, उनकी संस्था ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में महिलाओं के समूह बनाकर ई-केवाईसी के जरिए ऋण वितरित करती है, जिसकी वसूली साप्ताहिक किश्तों में होती है। जांच में पता चला कि शाखा के पूर्व मैनेजर बृजेश कुमार सरोज ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार किए और ऋण व बीमा धारकों को मृत घोषित कर उनके खातों में 'डेथ क्लेम' के नाम पर लोन की राशि ट्रांसफर की, जिसे बाद में निकाल लिया गया।
अभियुक्तों ने 11 केंद्रों के 19 सदस्यों के खातों से कुल ₹6,44,197 का गबन किया। वे फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार करते थे, उसका सत्यापन खुद करते थे और फिर 'डेथ पेमेंट लोन' के नाम पर बैंक से राशि निकाल लेते थे।
यह भी पढ़ें |
Barabanki में School में छात्रों और अभिभावकों का हंगामा, सामने आई ये वजह
पूरा विरवरण
विनय कुमार (जीवित): ₹1,19,169 का गबन, संजय गिरि व जय कुमार इस्लाम (जीवित): ₹1,54,271 का गबन, संजय गिरि व आशुतोष दूबे खुशहाल (जीवित): ₹1,65,296 का गबन , अरुण कुमार व आशुतोष दूबेमैनुद्दीन (जीवित): ₹1,33,413 का गबन, कृष्ण कुमार शर्मा व आशुतोष दूबेनीरज जायसवाल (जीवित): ₹1,74,832 का गबन, अभय तिवारी व वारिश अंसारीअलाउद्दीन (जीवित): ₹1,38,938 का गबन, अभय तिवारी व आशुतोष दूबे गिरफ्तार।
गिरफ्तार आरोपी
गोला थाना पुलिस ने 5 और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। अभय तिवारी- कुशीनगर, आशुतोष दूबे उर्फ चंचल दूबे - गोरखपुर, संजय गिरि - देवरिया, जय कुमार - देवरिया, वारिश अंसारी - गोरखपुर शामिल हैं।
इससे पहले 4 अभियुक्तों - आशिया, राजकुमारी देवी, साधना देवी और मोती देवी को गिरफ्तार किया जा चुका है। सभी के खिलाफ IPC की धारा 409, 419, 467, 468, 471 और 120(बी) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
फरार अभियुक्त
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार, लाखों के आभूषण बरामद
इस मामले में अभी भी 10 आरोपी फरार हैं। आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।
फरार आरोपियों में पूर्व शाखा प्रबंधक बृजेश कुमार सरोज, फील्ड स्टाफ कृष्ण गोपाल सिंह, बीसीएम अरुण कुमार और अन्य शामिल हैं।
पुलिस की कार्रवाई गिरफ्तारी के लिए गोला थाने की टीम, जिसमें प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा, उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह यादव और अन्य शामिल थे
यह घटना ग्रामीण बैंकिंग में पारदर्शिता और निगरानी की कमी को उजागर करती है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।