

राजस्थान के बांसवाड़ा में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बांसवाड़ा: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से एक चौंकाने वाली घटना की सूचना मिली है। जिले के लोहारिया थाना क्षेत्र में रविवार को 13 वर्षीय एक किशोरी की गला काटकर हत्या कर दी गई। ये मामला शनिवार सुबह का बताया जा रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हत्या के बाद आरोपी मृतक लड़की के नाक और कान में पहने हुए आभूषण लेकर फरार हो गया।
किशोरी का शव किचन में मिला
इस घटना के वक्त किशोरी के माता-पिता परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खेत में काम कर रहे थे। पालोदा कस्बे के निवासी लालजी पाटीदार अपने परिवार के साथ सुबह-सुबह खेत गए थे। इस दौरान उनकी 13 साल की बेटी जाह्नवी घर पर अकेली रही। जब परिजन खेत से लौटे तो उन्हें रसोई में जाह्नवी का शव खून से लथपथ अवस्था में मिला।
पुलिस ने इसे हत्या का मामला बताया
पुलिस उपाधीक्षक सुदर्शन पालीवाल ने घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए बताया । यह मामला पहली नजर में हत्या का प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि परिजनों का आरोप है कि हत्यारा जाह्नवी का गला काटकर उसके नाक और कान में पहने हुए आभूषण लेकर फरार हुआ है। यह घटना पूरे क्षेत्र में दहशत फैलाने वाली है । और परिवार बड़े सदमें में है।
फॉरेंसिक टीम और पुलिस मौके पर पहुंची
हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और पुलिस को घटनास्थल पर बुलाया। पुलिस शुरुआती जांच कर रही है और विभिन्न पहलुओं से मामले की तहकीकात कर रही है। इसके अलावा पुलिस ने हत्यारे की पहचान के लिए स्थानीय लोगों से भी पूछताछ करना शुरू कर दिया है।