Site icon Hindi Dynamite News

वरिष्ठ पत्रकार आरसी शुक्ल को मातृशोक, पीएम मोदी ने जताई संवेदना

गोरखपुर निवासी  वरिष्ठ पत्रकार आर सी शुक्ल की माता फूलमती शुक्ला का कल आकस्मिक निधन हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
वरिष्ठ पत्रकार आरसी शुक्ल को मातृशोक, पीएम मोदी ने जताई संवेदना

गोरखपुर: राप्ती नगर गोरखपुर निवासी रामचन्द्र शुक्ल की पत्नी और वरिष्ठ पत्रकार आर सी शुक्ल की माताजी फूलमती शुक्ला का कल आकस्मिक निधन हो गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फूलमती शुक्ला के निधन पर अपनी गहरी संवेदना जताई है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि श्रीमती शुक्ला के निधन से उनके परिजनों के जीवन में जो रिक्तता आई है, उसे वे गहराई से समझते हैं।

पीएम मोदी ने इस आशय का एक पत्र आर सी शुक्ल को भेजा है।

पीएम मोदी ने किया शोक व्यक्त

फूलमती शुक्ला का अंतिम संस्कार कल मणिकर्णिका घाट, वाराणसी पर किया गया। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग राप्ती नगर में उनके आवास पर एकत्रित हुए।

फूलमती शुक्ला महराजगंज जनपद के विकास खंड घुघुली के अंतर्गत स्थित ग्राम सोहरौना राजा की स्थायी निवासिनी थीं। उनके पति रामचंद्र शुक्ला उच्च प्राथमिक विद्यालय महाराजगंज के सेवा निवृत्त शिक्षक हैं।

Exit mobile version