वरिष्ठ IRTS अधिकारी रंजन प्रकाश ठाकुर को नियुक्त किया गया जम्मू और कश्मीर में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का प्रमुख सचिव

वरिष्ठ आईआरटीएस अफसर रंजन प्रकाश ठाकुर को जम्मू और कश्मीर राज्य में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग में बतौर प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है। डाइनामाइट न्यूज पर पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 February 2021, 7:30 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: 1990 बैच के वरिष्ठ आईआरटीएस (इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस) अफसर रंजन प्रकाश ठाकुर को जम्मू और कश्मीर राज्य में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रंजन प्रकाश ठाकुर की नियुक्ति को मंजूरी दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पिछले महीने जम्मू और कश्मीर में उद्योगों को बढ़ावा देने और निवेश को आकर्षित करने के लिये नई औद्योगिक नीति को मंजूरी दी थी। माना जा रहा है कि इस नई नीति से अगले दो वर्षों में जम्मू-कश्मीर में नई औद्योगिक गतिविधियां शुरू होंगी। इन औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिये रंजन प्रकाश ठाकुर के अनुभवों से काफी फायदा मिलेगा।

रेलवे के अनुभवी अधिकारी रंजन प्रकाश ठाकुर ने दानापुर में मंडल रेल प्रबंधक (DRM) के रुप में अपना कार्यकाल सफलता पूर्वक पूरा किया।

ठाकुर ने ईडी (टूरिज्म एंड कैटरिंग), रेलवे बोर्ड के अपने कार्यकाल में रेलवे में कई सफल प्रयोग किये। 

इन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफन कॉलेज, आईआईएफटी और आईआईएम इंदौर से की है। ये रेलवे के अलावा एनटीपीसी में कार्यकारी निदेशक (फ्यूल ट्रांसपोर्टेशन), दूरदर्शन के अपर महानिदेशक भी रह चुके हैं।