

बिहार के एक सीनियर आईएएस अधिकारी का वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। आईएएस बैठक में अफसरों को गाली दे रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिये पूरा मामला
नई दिल्ली: बिहार के एक सीनियर आईएएस अधिकारी का वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो पर अलग-अलग तरह के कमेंट्स कर रहे हैं और आईएएस अफसर को बर्खास्त करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। इस वीडियो में आईएएस अफसर बैठक के दौरान अफसरों को जमकर गालियां दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा 36 सैकेंड का यह वीडियो बिहार के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी केके पाठक का बताया जा रहा है। केके पाठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही बैठक में मौजूद अधिकारियों के खिलाफ गाली गलौज और अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद बिहार प्रशासनिक सेवा संघ ने केके पाठक को बर्खास्त करने की मांग की है। बिहार के एक्साइज मंत्री ने कहा कि आईएएस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी।
जानकारी के अनुसार विभागीय बैठक के दौरान बिहार के लोगों और 'बासा' (बिहार प्रशासनिक सेवा संघ) के अधिकारियों के खिलाफ आईएएस अफसर बिहार के डिप्टी कलेक्टरों के खिलाफ भी अपशब्द कह रहे हैं।
वायरल वीडियो में आईएएस अफसर कह रहे हैं कि, "क्या आपने कभी चेन्नई में सड़क पर सिग्नल लाल होने पर किसी को हॉर्न बजाते देखा है लेकिन पटना के बेली रोड पर लाल बत्ती पर लोग हॉर्न बजाते रहते हैं, मैं डिप्टी कलेक्टरों को देखता हूं। इस दौरान वे कई अपमानजनक बातें भी कह रहे हैं।
यह वीडियो किस दिन का है और यह बैठक कब हुई, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। इसलिये डाइनामाइट न्यूज़ भी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।