Crime in Bihar: पत्‍नी को अश्‍लील फोटो भेज कर पति ही कर रहा बदनाम करने की कोशिश, जानें क्या है वजह

बिहार के एक जिले में एक पति ही अपनी पत्नी को अश्लील फोटो भेजकर उसे बदनाम करने की कोशिश कर रहा है साथ ही उसे आत्महत्या करने के लिए भी उकसा रहा है। जानें क्या है पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 February 2021, 3:07 PM IST
google-preferred

वैशालीः यहां एक पत्नी ने अपने ही पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। महिला का आरोप सुनकर हर कोई हैरान है।

मामला बिहार के वैशाली जिले के जंदाहा थाने का है। जहां एक महिला ने पुलिस को बताया कि उसका खुद का पति उसकी फेक आइडी बनाकर अश्‍लील मैसेज और कॉल की जा रही है। इसका मकसद उसे बदनाम करना है। इस घटिया काम में उसका साथ दो और लोग दे रहे हैं, जिनमें एक महिला भी शामिल है। पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके पति का अफेयर एयरपोर्ट में ही काम करने वाली एक महिला के साथ चल रहा है।

महिला का पति गया के एयरपोर्ट में काम करता है। दुलौर गांव निवासी रोशन कुमार की पत्नी ने अपने पति सहित दो और लोगों के खिलाफ शिकायत की है। महिला का कहना है कि उसे आतमहत्या करने के लिए उकसाया जा रहा है। ताकि उसकी मौत के बाद महिला का पति अपनी प्रेमिका के साथ शादी रचा सके।