तस्वीरों में देखिये अखिलेश यादव की देवरिया यात्रा, कैसे टूटी लोगों की भीड़ और पुलिसिया नाकेबंदी
सोमवार को महराजगंज से लेकर गोरखपुर और कुशीनगर से लेकर देवरिया हर तरफ एक ही नाम था अखिलेश यादव। सपा प्रमुख सोमवार को देवरिया के दौरे पर थे। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
![प्रेमचंद यादव को श्रद्धांजलि देते अखिलेश](https://static.dynamitenews.com/images/2023/10/16/see-in-pictures-akhilesh-yadavs-deoria-visit-how-the-crowd-of-people-and-police-blockade-was-broken/652d39f9a717a.jpg)
देवरिया: सपा प्रमुख अखिलेश यादव सोमवार को देवरिया जिले के फतेहपुर गांव पहुंचे। लखनऊ से चल वे पहले गोरखपुर एअरपोर्ट पहुंचे फिर वहां से देवरिया पहुंचे।
रास्ते भर सड़क के दोनों तरफ अखिलेश को देखने भारी भीड़ टूट पड़ी। अखिलेश यादव को देखने भारी पैमाने पर आम जनता, ग्रामीण और सपाई जुटे इनको काबू में करने में पुलिस के पसीने छूट गये।
जब भीड़ बढ़ी तो पुलिस ने काफी दूर तक इन लोगों को खदेड़ा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने पहले तो धारा 144 इलाके भर में लगा दी फिर जगह-जगह भारी पुलिस फोर्स झोंक पुलिसिया बैरिकेडिंग।
अखिलेश सबस पहले दूबे परिवार के घर पहुंचे और यहां श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वे पहुंचे प्रेमचंद यादव के घर। यहां श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बातचीत की।
अखिलेश की खास बातें
प्रेम यादव की मौत दुखद घटना है
यह भी पढ़ें |
UP Election: सपा ने महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर समेत इन सीटों पर किया अपने प्रत्याशियों का ऐलान, देखिये पूरी लिस्ट
अगर किसी को अंदेशा होता, तो तैयारी से जाते
धारदार हथियार से उनकी हत्या हुई
सरकार के लोगों को दोनों परिवारों से मिलना चाहिए
हमारी यही सलाह है ऐसी घटनाएं न होने दें
यह भी पढ़ें |
Deoria Lok Sabaha Poll: देवरिया में अखिलेश यादव का BJP पर बड़ा हमला, जानिये क्या कहा
सरकार की नियत साफ नहीं, दोनों परिवारों की मदद करें
जनता की ताकत के सामने सरकार कुछ भी नहीं है
यहां परिवार एफआईआर दर्ज नहीं हो पा रही
खाली पन्ने में साइन कराकर FIR दर्ज की है
रिश्तेदारों को पुलिस परेशान कर रही है