देखिये देश में आवास के लिए कैसी मची है मारामारी: प्लॉट हैं 1184 और आवेदक सवा दो लाख

अथॉरिटी ने जिस दिन 1184 प्लॉट की ये योजना लॉन्च की थी, उसी दिन से लोगों ने इस योजना को हाथों-हाथ लेना शुरू कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 September 2023, 12:46 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के करीब बन रहे जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के करीब पिछले माह लांच की गई आवासीय योजना को जबरदस्त रिस्पांस मिला है। यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) ने 1184 प्लॉट की इस योजना को लगभग एक माह पहले लांच किया था। पंजीकरण का अंतिम दिन यानी सोमवार तक इस योजना के लिए लगभग सवा दो लाख लोग अपना पंजीकरण करा चुके हैं। अब अथॉरिटी ड्रा की तैयारियों में जुट गया और आवेदक बेसब्री से ड्रा खुलने का इंतजार कर रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बीते माह 7 अगस्त को जब प्राधिकरण ने 1184 प्लॉट की योजना लॉन्च की थी, उसके अगले दिन यानी 8 अगस्त को पंजीकरण के लिए प्राधिकरण की वेबसाइट खुलने के दिन से लोगों ने इस योजना को हाथों-हाथ लेना शुरू कर दिया था। महज 5 घंटे में ही तब 1100 लोग इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके थे।

एक माह से भी कम समय में इस योजना के लिए 8000 पंजीकरण औसतन प्रतिदिन किये गये। यह आंकड़ा रोजाना आधार पर बढ़कर अंतिम दिन सोमवार को 2,22,111 पहुंच चुका है। इस योजना के लिए अब तक 166457 फार्म खरीदे जा चुके हैं। योजना के लिए 1,54,797 आवेदन जमा हो चुके है।

अब तक 1,28,062 आवेदक योजना के लिए 10 फीसदी की धरोहर राशि भी जमा कर चुके हैं। 

योजना के लिए प्रस्तावित भूखंडों में से 17.5 फीसदी (206 भूखंड) किसानों, 5 फीसदी (59 भूखंड) उद्योगों व वाणिज्यिक संस्थानों और शेष 919 सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित हैं।

योजना का ड्रॉ 18 अक्टूबर को खोला जाएगा। 

No related posts found.