Shaheen Bagh: देखिए किस तरह भारी पुलिस बल ने उखाड़े प्रदर्शनकारियों के टेंट
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के देखते हुए दिल्ली को लॉकडाउन कर दिया गया है। इस दौरान 100 से अधिक समय से चल रहे शाहीन बाग में धरना प्रदर्शन को भी हटा दिया गया है। डाइनामाइ न्यूज़ पर देखिए किस तरह पुलिस फोर्स ने उखाड़े धरना प्रदर्शनियों के टेंटे..
नई दिल्लीः कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दिल्ली में लॉकडाउन कर दिया गया है। इस दौरान लंबे समय से चल रहे शाहीन बाग में प्रर्दशनकारियों को भी हटा दिया गया है। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स की तैनाती के बीच प्रदर्शनकारियों के टेंट उखाड़े गए। इसके साथ ही नोएडा-कालिंदी कुंज सड़क को भी खाली करा लिया गया है।
यह भी पढ़ें: अचानक शाहीन बाग़ पहुँची पुलिस, उखाड़े टेंट-तंबू, प्रदर्शनकारियों को लिया हिरासत में
यह भी पढ़ें |
बड़ी ख़बर: अचानक शाहीन बाग़ पहुँची पुलिस, उखाड़े टेंट-तंबू, प्रदर्शनकारियों को लिया हिरासत में
पुलिस का कहना है कि कोरोना वायरस के कारण प्रदर्शनकारियों से जगह को खाली करने की अपील की गई थी। पर सभी ने मना कर दिया औऱ उन्हें ये कदम उठाना पड़ा। इस दौरान कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि हम खुद पीछे हट गए थे, लेकिन पुलिस ने धरना स्थल में बने भारत माता के नक्शे और इंडिया गेट को क्यों हटाया। लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की है।
#WATCH Delhi Police clears the protest site in Shaheen Bagh area, amid complete lockdown in the national capital, in wake of #Coronavirus pic.twitter.com/N6MGLTLs5Z
यह भी पढ़ें | अभी-अभी दिल्ली के शाहीन बाग में CAA के विरोध में चल रहे धरने में एक युवक ने चलायी गोली, पुलिस वालों ने युवक को दबोचा
— ANI (@ANI) March 24, 2020
बता दें कि शाहीन बाग से साथ ही हौज रानी समेत आठ प्रदर्शनस्थलों को खाली कराया गया है। हालांकि बाकी जगहों से किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है।