महराजगंज: 163 पुलिसकर्मियों के भरोसे 171 ग्राम सभाएं व 33 वार्ड के नागरिकों की सुरक्षा

डीएन संवाददाता

फरेंदा और कोठीभार थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों की कम संख्या से नागरिकों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। पढें डाइनामाइट न्यूज की ये खास रिपोर्ट

फरेंदा थाना
फरेंदा थाना


महराजगंजः क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती न होने से अब नागरिकों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज की टीम ने कोठीभार और फरेंदा थाने पर तैनात पुलिस बल की पड़ताल की जिसमें तमाम चौंकाने वाले बिंदु उभरकर सामने आए। 

कोठीभार थाने पर पुलिस बल 
कोठीभार थाने पर थानाध्यक्ष के अलावा एक अतिरिक्त इंस्पेक्टर, 12 एसआई, महिला कांस्टेबल 6 एवं पुरूष कांस्टेबलों की संख्या 27 है। 100 गांव और 25 वार्डों के नागरिकों की सुरक्षा में मात्र 51 पुलिसकर्मी ही तैनात हैं। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। 

फरेंदा थाने की स्थिति
अब बात करें फरेंदा थाने की तो यहां पर प्रभारी के रूप में अजीत प्रताप सिंह करीब एक वर्ष से कोतवाली थाने की कमान संभाल रहे हैं। इसके अलावा 14 उपनिरीक्षक, 28 हेडकांस्टेबल, 64 कांस्टेबल की तैनाती है। इस थाने पर कुल 113 पुलिस बल की तैनाती है जिन पर 71 ग्राम सभाओं के अलावा 18 वार्डों के नागरिकों के सुरक्षा की जिम्मेदारी है।  

 

कोठीभार थाना

तैनात एसआई
फरेंदा थाने में 71 ग्राम सभाओं और 18 वार्ड के सापेक्ष उपनिरीक्षकों की संख्या मात्र 14 है। इसी प्रकार कोठीभार में 100 ग्रामसभा और 25 वार्ड के नागरिकों की सुरक्षा मात्र 4 उपनिरीक्षकों के भरोसे चल रही है।  
यहां महिला सिपाही
कोठीभार थाने में मात्र 6 महिला कांस्टेबल हैं जबकि फरेंदा में 16 महिला आरक्षकों की तैनाती की गई है। 
कांस्टेबलों की संख्या
कोठीभार थाने में मात्र 27 एवं फरेंदा थाने में कुल 64 कांस्टेबल की तैनाती की गई है। 
मात्र एक-एक चौकी
कोठीभार थाना अंतर्गत सिसवा चौकी और फरेंदा थाना अंतर्गत आनंदनगर में मात्र एक चौकी बनाई गई है। 










संबंधित समाचार