Lakhimpur Khiri Violence: दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई, किसानों के प्रदर्शन की आशंका
यूपी के लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा के बाद किसानों के संभावित प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई है। पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा के बाद किसानों के संभावित प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई है। लखीमपुर खीरी से भाजपा सांसद अजय मिश्रा के बेटे पर कुछ किसानों को गाड़ी से रौंदने का आरोप है। इस घटना में कम से आठ लोगों की मौत हो चुकी है और घटना को लेकर देश भर सियासी तूफान उछने लगा है।
लखीमपुर खीरी में रविवार की हिंसा के बाद किसानों में भारी आक्रोश है। देश में कई जगहों पर किसानों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। किसानों के आक्रोश को देखते हुए उत्तर प्रदेश और दिल्ली सीमा पर भी सुरक्षा बढ़ा दी है। जगह-जगह भारी पुलिस बल तैनात हैं।
यह भी पढ़ें |
Lakhimpur Kheri Violence Live: आशीष मिश्रा से पूछताछ जारी, अंकित दास का ड्राइवर लिया गया हिरासत में
इस घटना के बाद कई विपक्षी नेताओं का आज लखीमपुर खीरी जाने का कार्यक्रम था लेकिन पुलिस द्वारा सभी को रोक लिया गया। जिसके बाद यूपी की राजधानी लखनऊ में अखिलेश यादव धरने पर बैठे लेकिन बाद में पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इसी तरह प्रियंका गांधी की पुलिस से भी झड़प हुई है।
हालांकि लखीमपुर खीरी में कल हुए भारी बवाल के बाद गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का बयान भी सामने आया है। उन्होंने सभी आरोपों को खारिज किया है। उनका कहना है कि मेरे बेटे आशीष पर लगाए जा रहे बेबुनियाद है, वह मौके पर मौजूद नहीं था।