महराजगंज: त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, भारत-नेपाल सीमा पर खास इंतजाम

नवरात्रि व धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा को लेकर यूपी सरकार अलर्ट दिख रही है। भारत-नेपाल सीमा पर भी टेथर्ड ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 October 2024, 2:22 PM IST
google-preferred

सौनोली (महराजगंज): नवरात्रि एवं धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा को लेकर यूपी सरकार अलर्ट दिख रही हैं। एक तरफ जहां लखनऊ, अयोध्या समेत गोरखपुर में ड्रोन कैमरों से नजर रखी जाएंगी ताकि प्रदेश में कोई भी अप्रिय घटना न हो सके तो वहीं महाराजगंज जनपद में भी सुरक्षा कर्मियों द्वारा ड्रोन कैमरे के साथ साथ फ्लैग मार्च करते हुए नजर आ रही है।

त्योहारों के मद्देनजर महराजगंज पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है और सुरक्षा के लिये कई तरह के अभियान चलाये जा रहे हैं।

दरअसल नवरात्र और विजयदशमी पर्व के साथ-साथ धार्मिक स्थलों पर कोई भी अनहोनी घटना ना हो सके इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार अलर्ट है। इसको देखते हुए पूरे प्रदेश में सुरक्षा एजेंसी मुस्तैद पर दिख रही हैं।

जनपद में कुल 1261 दुर्गा पंडाल
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार महराजगंज जनपद में कुल 1261 दुर्गा पंडाल बने हुए हैं। इसको देखते हुए पुलिसकर्मी अलर्ट हैं। भारत-नेपाल सीमा पर भी एसएसबी जवानों के साथ सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद दिख रही हैं।

सघन तलाशी अभियान

नेपाल से हर आने जाने वालों की सघन तलाशी ली जा रही है। पगडंडियों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है।

सीमा पर कड़ी सुरक्षा

ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है जिससे कोई भी आतंकी या देश विरोधी तत्व खुली सीमा का फायदा उठाकर सीमा पार करके भारत में प्रवेश न कर सके।