

महराजगंज में गणतंत्र दिवस को लेकर इंडो नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। सोनौली सीमा पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पढ़िए पूरी ख़बर डाइनामाइट न्यूज़ पर
महराजगंज: जनपद में गणतंत्र दिवस को लेकर भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। इंडो नेपाल बॉर्डर के सोनौली सीमा पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सीमा पर तैनात एसएसबी जगह-जगह जांच-पड़ताल कर रही है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारत-नेपाल की खुली सोनौली सीमा पर डॉग स्क्वायड और सीसीटीवी कैमरों की मदद से हर आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की पहचान होने पर उसकी गहन तलाशी ली जा रही है।
भारत-नेपाल सीमा 84 किलोमीटर लंबी खुली सीमा है, इसलिए एसएसबी के जवान लगातार बॉर्डर पर गश्त कर रहे हैं। जनपद में जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली जा रही है।
साथ ही सीमा पर स्थित सभी होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर संयुक्त रूप से गश्त की जा रही है। इस दौरान किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि हर पगडंडी पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है ताकि किसी भी प्रकार अप्रिय घटना को रोका जा सके।
महराजगंज के पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। सीमा पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
सभी आने-जाने वाले वाहनों, लोगों और उनके सामान की गहन जांच की जा रही है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। ऐसे में भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं, जिससे गणतंत्र दिवस का यह विशेष दिन शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा सके।