जी-20 विकास कार्य समूह की दूसरी बैठक संपन्न, जानिये मीटिंग से जुड़े ये बड़े अपडेट

केरल के कोट्टायम में जी-20 विकास कार्य समूह (डीडब्ल्यूजी) की दूसरी बैठक रविवार को संपन्न हो गई। उसमें सदस्य एवं आमंत्रित देशों तथा विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 10 April 2023, 11:38 AM IST
google-preferred

कोट्टायम (केरल): केरल के कोट्टायम में जी-20 विकास कार्य समूह (डीडब्ल्यूजी) की दूसरी बैठक रविवार को संपन्न हो गई। उसमें सदस्य एवं आमंत्रित देशों तथा विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारत के डीडब्ल्यूजी के सह-अध्यक्षों - विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव नागराज के. नायडू और ईनम गंभीर ने पत्रकारों से कहा कि यहां कुमारकोम में छह-नौ अप्रैल के दौरान डीडब्ल्यूजी की बैठक में सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी), पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली (एलआईएफई), विश्व स्तर पर न्यायसंगत हरित परिवर्तन और महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रगति में तेजी लाने के संबंध में जी-20 की भूमिका पर चर्चा की गई।

बैठक के समापन के बाद नायडू ने यहां मीडियाकर्मियों को कहा कि मुंबई में डीडब्ल्यूजी की पहली बैठक में भारत की प्राथमिकताओं को प्रस्तुत किया गया था और सभी ने इसके लिए अपना समर्थन व्यक्त किया था।

उन्होंने कहा, ‘‘इस बैठक में जी-20 के कई सदस्यों ने हमारी प्राथमिकताओं के बारे में टिप्पणी की कि वे इसे किस तरह से देखते हैं। सभी सदस्य देशों ने हमारे दृष्टिकोण की सराहना की।’’ उन्होंने कहा कि चार डीडब्ल्यूजी बैठकों में से यह दूसरी बैठक थी।

नायडू ने कहा कि इस साल जून में वाराणसी में होने वाली जी-20 विकास मंत्रिस्तरीय बैठक का आधार डीडब्ल्यूजी की बैठक में हुई चर्चा होगी।

गंभीर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सदस्य देशों ने ऐसे समय में विकासशील देशों की मदद के लिए आवश्यक राजनीतिक गति पैदा करने में भारत के प्रयासों की सराहना की जब दुनिया कई संकटों का सामना कर रही थी।

 

Published : 
  • 10 April 2023, 11:38 AM IST

Related News

No related posts found.