SEBI करने वाली है इन कंपनी की 22 प्रॉपर्टी की नीलामी, पढ़ें पूरी डिटेल

पूंजी बाजार नियामक सेबी ने बुधवार को कहा कि वह 14 अगस्त को बिशाल ग्रुप ऑफ कंपनीज और एनवीडी सोलर की 22 संपत्तियों की नीलामी करेगा। इसके जरिये निवेशकों से अवैध तरीके से जुटाए गए धन की वसूली की जाएगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 12 July 2023, 4:55 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: पूंजी बाजार नियामक सेबी ने बुधवार को कहा कि वह 14 अगस्त को बिशाल ग्रुप ऑफ कंपनीज और एनवीडी सोलर की 22 संपत्तियों की नीलामी करेगा। इसके जरिये निवेशकों से अवैध तरीके से जुटाए गए धन की वसूली की जाएगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के एक एक सार्वजनिक नोटिस के मुताबिक, इन संपत्तियों की नीलामी लगभग 37 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य पर की जाएगी।

इन 22 संपत्तियों में 17 बिशाल ग्रुप ऑफ कंपनीज (बिशाल अबासन इंडिया लिमिटेड, बिशाल डिस्टिलर्स लिमिटेड, बिशाल एग्री-बायो इंडस्ट्रीज लिमिटेड, बिशाल हॉर्टिकल्चर एंड एनिमल प्रोजेक्ट्स लिमिटेड) की हैं और पांच एनवीडी सोलर की हैं।

इन संपत्तियों में पश्चिम बंगाल स्थित भूखंड, फ्लैट और एक आवासीय भवन शामिल हैं।

एड्रोइट टेक्निकल सर्विसेज को ई-नीलामी सेवा प्रदाता के रूप में नियुक्त किया गया है।

Published : 
  • 12 July 2023, 4:55 PM IST

Advertisement
Advertisement