परतावल बाजार में अचानक पहुंचे एसडीएम, बंद होने लगी दुकानें, सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा, जानें पूरा मामला
महराजगंज जनपद के परतावल बाजार में उपजिलाधिकारी सदर ने खाद्य वस्तुओं के दुकानों की अचानक जांच करनी प्रारंभ कर दी। आनन-फानन में लोग दुकानें बंद करने लगे। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
परतावल (महराजगंज): सदर तहसील के उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित पांडे के साथ बुधवार को परतावल बाजार के खाद्य वस्तुओं के दुकानों की जांच की।
अचानक एसडीएम की गाड़ी रुकने और दुकानों की जांच की खबर लगते ही दुकानदारों ने दुकानें बंद करनी शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: कोरोना पॉजीटिव मिले व्यक्ति के परिजनों समेत 19 लोगों को जांच के लिये भेजा गया
परतावल में संतोष मद्देशिया के किराना स्टोर, बुटन जनरल स्टोर, अन्नपूर्णा प्रोविजन स्टोर, जगदंबा ट्रेडर्स में जांच की। जांच के दौरान अरहर की दाल में खेसारी की दाल की मिलावट मिलने पर जांच टीम ने नमूने लिए।
इस संबंध में उपजिलाधिकारी सदर रमेश कुमार ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि इधर काफी दिनों से मिलावट की शिकायतें मिल रही थी। इसी क्रम में यह निरीक्षण किया गया। नमूनों को सैंपल के लिए भेजकर जांच कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः नगर पंचायत घुघली पहुंचे SDM, निरीक्षण के बाद दिए ये निर्देश