दिल्ली के सरकारी अस्पताल में डॉक्टर के साथ हाथापाई और मारपीट, जानिये क्या है पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

राजधानी दिल्ली में जहांगीरपुरी के एक सरकारी अस्पताल में मरीज और उसके तीमारदार ने एक डॉक्टर के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सरकारी अस्पताल में डॉक्टर से मारपीट
सरकारी अस्पताल में डॉक्टर से मारपीट


नयी दिल्ली: पश्चिमोत्तर दिल्ली में जहांगीरपुरी के एक सरकारी अस्पताल में मरीज और उसके तीमारदार ने एक डॉक्टर के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार किया है।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि रविवार शाम को बाबू जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल में यह घटना घटी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जहांगीरपुरी थाने को रात करीब नौ बजे सूचना मिली कि अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में एक मरीज और उसके तीमारदार ने एक डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार किया।

चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय कुमार झा ने पुलिस को बताया कि रात आठ बजे मरीज शाहीन और और उसके तीमारदार ने जूनियर रेसीडेंट डॉक्टर शिवम कुमार यादव के साथ हाथापाई की।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिमोत्तर) जितेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि यादव को चोट लगी है।

पुलिस के अनुसार, महिंद्रा पार्क की शाहीन इलाज के लिए अस्पताल गयी थी। उस वक्त कई मरीज थे, ऐसे में डॉक्टर ने उसे इंतजार करने को कहा, जिसके बाद यह घटना घटी।

पुलिस का कहना है कि कथित व्यक्तियों के विरूद्ध जहांगीरपुरी थाने में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, अस्पताल में स्थिति सामान्य है तथा मामले की जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार