इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच विश्व कप के मैच का स्कोर,इंग्लैंड को जीत के लिए मिला 285 रन का लक्ष्य

अफगानिस्तान की टीम आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप मैच में रविवार को यहां पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर इंग्लैंड के खिलाफ 49.5 ओवर में 284 रन पर आउट हो गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 15 October 2023, 6:26 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: अफगानिस्तान की टीम आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप मैच में रविवार को यहां पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर इंग्लैंड के खिलाफ 49.5 ओवर में 284 रन पर आउट हो गयी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अफगानिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने 57 गेंद की आक्रामक पारी में 80 रन बनाये।

इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद ने 10 ओवर में 42 रन देकर तीन विकेट चटकाये।

 

अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच विश्व कप के मैच का स्कोर इस प्रकार है ।

अफगानिस्तान पारी :

रहमानुल्लाह गुरबाज रन आउट 80

इब्राहिम जदरान का रूट बो रशीद 28

रहमत शाह स्ट बटलर बो रशीद 3

हशमतुल्लाह शाहिदी बो रूट 14

अजमतुल्लाह उमरजई का वोक्स बो लिविंगस्टोन 19

इकराम अलीखिल का कुरेन बो टॉपली 58

मोहम्मद नबी का रूट बो वुड 9

राशिद खान का रूट बो रशीद 23

मुजीबुर रहमान का रूट बो वुड 28

नवीनुल हक रन आउट 5

फजलहक फारूकी नाबाद 2

अतिरिक्त : 15 रन

कुल योग : 49 . 5 ओवर में 284 रन

विकेट पतन : 1 . 114, 2 . 122, 3 . 122, 4 . 152, 5 . 174, 6 . 190, 7 . 233, 8 . 277, 9 . 277

गेंदबाजी :

वोक्स 4 . 0 . 41 . 0

टॉपली 8.5 . 1 . 52 . 1

कुरेन 4 . 0 . 46 . 0

रशीद 10 . 1 . 42 . 3

वुड 9 . 0 . 50 . 2

लिविंगस्टोन 10 . 0 . 33 . 1

रूट 4 . 0 . 19 . 1

 

Published : 
  • 15 October 2023, 6:26 PM IST

Related News

No related posts found.