School Reopen in Delhi: दिल्ली में 1 सितंबर से खुलेंगे 9वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल, जानिये कब खुलेंगे 6वीं से 8वीं के स्कूल
कोरोना के कम होते मामलों के साथ दिल्ली में भी स्कूलों को खोलने का ऐलान कर दिया गया है। दिल्ली में 1 सितंबर से 9वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल, कॉलेज और कोचिंग केंद्रों को खोलने का निर्णय ले लिया गया है। पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के कम होते मामलों के साथ स्कूलों को खोलने का ऐलान कर दिया गया है। दिल्ली में 1 सितंबर से 9वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल, कॉलेज और कोचिंग केंद्रों को खोलने का निर्णय ले लिया गया है। जबकि कक्षा 6 से 8 के स्कूल 08 सितंबर से शुरू होंगे। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने चरणबद्ध तरीके से दिल्ली में स्कूलों को खोलने की घोषणा की है।
दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सभी स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन किया जाएगा और किसी भी छात्र को स्कूल आने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा। छात्रों के आने के लिए अभिभावकों की सहमति जरूरी होगी। अभिभावक यदि छात्रों को स्कूल नहीं आने देंगे तो छात्रों को मजबूर नहीं किया जायेगा और छात्रों को अनुपस्थित भी नहीं माना जायेगा।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली में गहराया बाढ़ का संकट, रविवार तक बंद स्कूल और कॉलेज, केवल आवश्यक सेवाओं से संबंधी दफ्तर रहेंगे खुले
दिल्ली सरकार ने दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा गठित विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट में दिये गये सुझावों के बाद यह निर्णय लिया है। समिति ने सुझाव दिया था कि दिल्ली में स्कूलों को कई चरणों में फिर से खोला जाना चाहिए। पहले चरण में सीनियर कक्षाओं के लिए स्कूल खुलेंगे और दूसरे फेज़ में कक्षा 6 से 8 के लिए स्कूल खुलेंगे। प्राथमिक कक्षाओं के स्कूल तीसरे फेज़ में खोले जाएं।
इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कहा था कि सरकार जल्द से जल्द स्कूलों को फिर से खोलने पर विचार कर रही है, लेकिन सभी हितधारकों से परामर्श करने के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
Delhi Schools Closed: राजधानी में ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच बड़ा फैसला, दिल्ली में स्कूल-कॉलेज अगले आदेश तक बंद